मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर राकेश मारिया की किताब पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कांग्रेस ने हिंदू आतंकवाद के नाम पर देश को गुमराह करने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा कांग्रेस को साल 2014 औऱ 2019 में भुगतना पड़ा. जनता ने उन्हें पूरी तरह से हराया. मारिया की किताब पर पीयूष गोयल ने कहा कि ये बातें उन्हें तब बोलनी चाहिए थीं जब वो पुलिस कमिश्नर थे. गोयल ने सवाल किया कि मारिया ने ये सब बातें अभी क्यों बोली? दरअसल मारिया ने इस किताब में 26/11 हमले के बाद एकमात्र पकड़े गए जिंदा आतंकी अजमल कसाब को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
Followed