लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को सिवनी मालवा जिले के केसला से पेसा सम्मेलन की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने जनजातीय वर्ग को संबोधित भी किया। सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी छल-कपट से आदिवासी की जमीन किसी कीमत पर नहीं ले सकता। अब पेसा में हमने प्रावधान कर दिया है। अगर किसी ने गलत तरीके से किसी आदिवासी की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की तो ग्राम सभा को यह अधिकार होगा कि वो हस्तक्षेप करें और उसकी जमीन वापस दिलाएं। हम जमीन जाने नहीं देंगे। अगर ऐसे किसी ने लिया तो सीधे मामा का बुलडोजर चलेगा।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ के भगवान की तस्वीरे वाले केक काटने पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस की लीडरशिप हमेशा से हिंदू विरोधी मानसिकता की रही है। कमलनाथ जवाब दें कि आख़िर ऐसा क्यों किया गया है। एक तरफ़ हनुमानजी की पूजा करते हैं दूसरी तरफ़ फ़ोटो लगाकर केक काटते हैं। कांग्रेस पूरी तरह हिंदू होने का दिखावा कर रही है। कांग्रेस ने हिन्दू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। एक धर्म को टारगेट करना इसके लिए लोग कांग्रेस को कभी माफ़ नहीं करेंगे। कांग्रेस जवाब दें कि बार बार उनकी तरफ़ से ऐसी चीज़ें सामने क्यों आती हैं।
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक फॉर्म हाउस में पले राजस्थानी नस्ल के बकरों के दूध देने का दावा किया जा रहा है। दूर-दूर से लोग इन दूध देने वाले बकरों को देखने के लिए आ रहे हैं। कुछ लोग इसे चमत्कार का नाम भी दे रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर: Video: मध्यप्रदेश के इस शहर में बकरे दे रहे दूध, लाखों में है कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश
बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मग्धी जोन में पर्यटकों को बाघ दिखा, जिसे देखकर वह काफी उत्साहित हो गए। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में ठंड में सुबह सफारी में बाघों का दिखना मुश्किल होता है मग्धी जोन में सफारी में पर्यटकों की जिप्सी के पास झाड़ियों में आराम से सैर करते बाघ दिखा, जिसका वीडियो पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया।
पढ़ें पूरी खबर: Video: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को दिखा बाघ, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
राजस्थान के रणथंभौर टाइगर रिजर्व से मध्यप्रदेश में आए एक बाद ने मुरैना जिले के जौरा के रुनीपुरा गांव में आतंक मचा रखा है। वहीं, बाघ ने एक पत्रकार पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया है। किसी तरह वनकर्मियों ने बाघ से पत्रकार की जान मचाई। फिलहाल पत्रकार का इलाज जारी है।
पढ़ें पूरी खबर: Tiger Attack: राजस्थान से आए बाघ ने एमपी में मचाया आतंक, वीडियो बना रहे पत्रकार पर किया हमला, दहशत में ग्रामीण
भिंड जिले के दंदरौआ धाम में इन दिनों बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु मध्यप्रदेश और आस पास के राज्यों से पहुंच रहे हैं। भक्तों के लिए बागेश्वर धाम की तरफ से महाप्रसादी की व्यवस्था की गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पढ़ें पूरी खबर: Video: चंबल में जेसीबी और मिक्सर मशीन की मदद से बनाई जा रही महाप्रसादी, लाखों श्रद्धालुओं को बंट रहा प्रसाद
फिल्म भेड़िया का प्रमोशन करने बुधवार को इंदौर पहुंचे एक्टर वरुण धवन और कृति सेनन ने इंदौर की स्वच्छता की जमकर तारीफ की। वरुण धवन ने कहा कि हम इंदौर की सड़कों पर घूम रहे हैं और यहां पर एक कतरा भी कचरे का नहीं है। वहीं, कृति सेनन ने कहा कि ये स्वच्छ भारत जो इंदौर ने किया है यह बहुत ही अच्छे से किया है। वाकई में मुझे कहीं कचरा नजर नहीं आ रहा है। यह बहुत ही अच्छा है। अब ऐसा मुंबई मे भी करना है। वरुण ने इंदौर की स्वच्छता के साथ ही इंदौर के खाने की भी तारीफ की।