लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
वाराणसी में सारनाथ के महाबोधि मैदान पर सेना में भर्ती के लिए दर्जनों नौजवान अल सुबह से ही हाड़ कंपाती ठंड में पसीना बहा रहे हैं। इनमें कई नौजवान दो से तीन बार भर्ती में फेल भी हो चुके हैं। लेकिन इनका हौसला और जज्बा काफी बढ़ा हुआ है और हाल ही में जवानों को मिल रहे खाने व सुविधाओं को लेकर उठे सवालों से भी इनका मनोबल कम नहीं हुआ है।
Followed