कानपुर में 16वें बालाजी महोत्सव के तहत रविवार को पोथी यात्रा निकाली गई। लेकिन इसी पोथी यात्रा पर विवाद उस वक्त हो गया जब पुलिस-प्रशासन की तरफ से आयोजकों समेत 200 के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। दरअसल प्रशासन की तरफ से ये कहा गया कि इस पोथी यात्रा के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई। जबकि आयोजक एसीएम की अनुमति होने का दावा कर रहे हैं। Iगौरतलब है कि कानपुर में ये पोथी यात्रा नवज्योति मानस मंडल की तरफ से शास्त्री नगर में आयोजित की गई।
Followed