सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा जानवरों के साथ क्रूरता का ये नया वीडियो दिल दहला देने वाला है। इस वीडियो में राह चलते एक कुत्ते की हत्या कर दी गई है। वीडियो में कुछ युवा कुत्ते को पहले से बेरहमी से मारते हैं और फिर कुत्ते की मौत के बाद उसे घसीट कर ले जा रहे हैं। इस वाकये की शिकायत कुछ समाजसेवी संगठनों ने पेटा (People for the Ethical Treatment of Animals) से भी की है।
Next Article