गोरखपुर में टिकट बंटवारे से नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया। रविवार को बीजेपी के चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा ।बैठक में भाग लेने आए पदाधिकारियों को गोरखपुर क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी बदलने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने संगठन के पदाधिकारियों के सामने ही प्रत्याशी घोषित करने में धांधली का आरोप लगाया। वहीं चौरी चोरा विधानसभा से टिकट के दावेदार वीरेंद्र तिवारी ने सीधे प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या पर टिकट काटने का आरोप लगाया।
Followed