राजपथ पर हुए बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के साथ ही चार दिन चले गणतंत्र दिवस समारोहों का समापन हो गया। इस मौके पर ऐतिहासिक बग्घी से राष्ट्रपति राजपथ पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री ने उनकी अगवानी की। बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम में तीनों सेनाओं के बैंड्स ने देशभक्ति के गीत सुनाए, राष्ट्रपति ने सलामी ली और फिर सेनाओं की टुकड़ियां औपचारिक तौर पर वापस लौट गईं।
Followed