आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे 11 पर घने कोहरे की वजह से रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। हाईवे पर कोहरे के चलते एक के बाद एक करीब 70 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में करीब 3 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 35 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे की वजह कोहरा है, साथ ही ज्यादा कोहरे की अहम वजह ईंट भट्टों से होने वाला प्रदूषण भी है।
Next Article