लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
उत्तर प्रदेश के ADG ने लोगों से अपील की है कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें। प्रदेश में नमक, शक्कर, दाल या दूसरे और खाद्य पदार्थों की कोई कमी नहीं है। दरअसल, शुक्रवार दोपहर बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश में अचानक से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया और मुरादाबाद, बरेली, रामपुर समेत कई शहरों में अचनाक से नमक 400 से 500 रुपये किलो बिकने लगा। नमक के अलावा शक्कर और दालों के दाम में भी उछाल आ गया। मुरादाबाद में अफरा-तफरी के बीच पुलिस को बाजार बंद कराने पड़े। देर शाम प्रशासन हरकत में आया और बरेली से दो लोगों को अफवाह फैलाने के अरोप में गिरफ्तार भी किया गया।