चुनावी राज्य कर्नाटक के दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। यहां शाह के निशाने पर राज्य की सिद्धारमैया सरकार और कांग्रेस पार्टी रही। इसके साथ ही शाह ने मल्लिकार्जुन खड़गे को भी नहीं बख्शा। शाह ने कहा कि कांग्रेस का शासन कैसा होता है ये देखना है तो लोकसभा में इस पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के संसदीय क्षेत्र में जाकर देखना चाहिए।