केरल में चुनावी सरगर्मियां तेजी से बढ़ रही हैं। कांग्रेस और बीजेपी एक दूसरे पर लगातार जुबानी वार कर रहे हैं। कर्नाटक के मुधोल में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज किया। उन्होंने कहा कि खुद को देश का चौरीदार बताने वाले पीएम मोदी पीएनबी पर चुप क्यों हैं? उधर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी पुद्दुचेरी में कांग्रेस पर जबर्दस्त निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 48 साल तक राज करके एक परिवार ने देश को लूटा और हमारी सरकार को मई में 48 महीने पूरे होंगे। दोनों के काम की तुलना आसानी से की जा सकती है।