देश की जनता अपनी कमाई का एक हिस्सा टैक्स के तौर पर देती जा रही है और यहां नीरव मोदी, विजय माल्या जैसे लोग जनता का पैसा डकार कर विदेशों में बैठे हैं। पीएनबी में साढ़े ग्यारह करोड़ के घोटाले के बाद अब ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में 390 करोड़ के फ्रॉड का मामला सामने आया है। देखिए अब किसने मारा बैंक का पैसा।