प्रकृति ने जिसे हर खूबसूरत रंग दिया वो जम्मू-कश्मीर सालों से अशांत है। कभी वहां से पंडितों को भगा दिया तो सालों से वहां आम नागरिक नरक की जिंदगी जीने को मजबूर है। कभी आतंकी उन्हें मार देते हैं तो कभी आतंकियों की गोलीबारी में मारे जाते हैं। एक संस्था की रिपोर्ट में आया है कि 2017 में जम्मू में हुए आतंकी हमलों में सबसे ज्यादा आम आदमियों की मौत हुई है, देखिए रिपोर्ट।