उत्तर प्रदेश के औरैया में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसकी एक तस्वीर तब सामने आई जब तमंचा लहराते दो लोगों ने एक बुजुर्ग महिला से चेन छीन ली। महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी तभी दो बदमाश आए और उन्होंने तमंचे की बट से महिला के सिर पर वार कर दिया, इससे पहले कि महिला कुछ समझ पाती बदमाशों ने उसके गले से चेन खींच ली। लोगों को आते देखकर बदमाश सरेआम हवाई फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले।