बागपत के सुन्हैड़ा गांव में जिला सहकारी बैंक के बाहर खड़े लोग उस समय भड़क गए, जब बैंक का चपरासी आधे घंटे की देरी से आया। जिला सहकारी बैंक की ब्रांच के बाहर लोग सुबह पांच बजे से खड़े थे, लेकिन साढ़े दस बजे तक बैंक नहीं खुला। इसके बाद बैंक का चपरासी और दूसरे कर्मचारी पहुंचे तो लोगों ने धक्कामुक्की शुरू कर दी। लोगों का आरोप था कि बैंक के कर्मचारी लोगों की परेशानियों पर ध्यान नहीं देते और जानबूझकर लेटलतीफी करते हैं।