कानपुर के अर्मापुर स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी कैंपस में लगे एसबीआई की एटीएम से शातिरों ने साढ़े नौ लाख रुपये उड़ा दिए। बैंक अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने मशीन में रुपये भरने वाली एजेंसी के छह कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। नोटबंदी की आपाधापी के बीच शहर के अति सुरक्षित क्षेत्र में हुई इस घटना से सनसनी फैल गई है।