प्रधानमंत्री की चीन यात्रा को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस कॉफ्रेंस की। भारतीय विदेश मंत्रालय ने ये साफ किया कि भले ही चीन को नागवार गुजरे भारत आतंकवाद को लेकर अपनी चिंता ब्रिक्स के पटल पर रखेगा। विदेश मंत्रालय ने साफ किया कि ब्रिक्स में भारत ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि आपसी सहयोग से ही विकास संभव है।