मकर संक्रांति के मौके पर संगम नगरी इलाहाबाद में श्रद्धालुओं ने स्नान-दान किया। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर कलश यात्रा का भी आयोजन हुआ, जिसमें महिलाओं ने खासतौर से भाग लिया। कुछ ऐसी ही तस्वीरें दिखाई दी काशी में, यहां करीब तीन लाख लोगों ने पुण्य की डुबकी लगाई। अस्सी घाट से लेकर राजघाट तक श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। इस मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटकों ने भी गंगा स्नान किया।