चंडीगढ़ की जैसमीन बनीं अमर उजाला ‘फेम मिस नॉर्थ इंडिया प्रिंसेस-2016’ । कानपुर की विजेता ने फर्स्ट रनरअप और दिल्ली की शिवांगी को सेकेंड रनरअप का खिताब हासिल किया। अपनी खूबसूरती और बेहतरीन जवाब के दम पर चंडीगढ़ की जैसमीन विजेता रहीं । जैसमीन से मशहूर कॉमेडी आर्टिस्ट सविता भट्टी ने जब खूबसूरती बढ़ाने के लिए सर्जरी कराने का सवाल किया तो जैसमीन ने अपने जवाब लोगों का दिल जीत लिया।
Next Article