एक फरवरी को आने वाले आम और रेल बजट से लोगों को सरकार से बहुत उम्मीदें हैं। फतेहपुर के लोगों ने अमर उजाला टीवी से बजट को लेकर अपनी राय साझा की। लोगों ने कहा कि आम बजट में इस बार रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजें जैसे दाल सब्जियों, गैस के रेट घटने चाहिए। वहीं, लोगों ने रेल किराया कम होने की उम्मीद जताई है। इसके साथ ही बच्चों ने भी आम बजट पर अपनी राय सामने रखी।