कानपुर के मोतीझील ग्राउंड में दो सौ से ज्यादा कलाकारों ने अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। चिकितुषी संस्था ने इस एक्जीबीशन कम सेल आर्ट फेस्ट का आयोजन किया। फेस्ट में आए लोग म्यूरल मूर्ति, क्राफ्ट पेंटिंग, ऑयल पेंटिंग, एक्रेलिक पेंटिंग, कैनवास पेंटिंग और वॉल हैंगिंग को खरीदने में जुटे रहे।