लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
मैनपुरी में एक न्यूज चैनल की परिचर्चा के दौरान सोमवार को समाजवादी पार्टी और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। आरोप-प्रत्यारोप के बीच दोनों पक्षों के कार्यकर्ता इस कदर भड़क गए कि कार्यक्रम में एक दूसरे के उपर कुर्सियां फेंकने लगे और देखते ही देखते दोनों ओर से पत्थरबाजी भी शुरू हो गई। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तो और इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व विधायक की कार को भी तोड़ दिया गया। सूचना के काफी देर बाद पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। इस पर गुस्साए भाजपाइयों ने थाने का घेराव कर लिया। इसके बाद एसडीएम और सीओ ने थाने पहुंचकर मौके पर काबू पाया और फिर दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली।