कानपुर के मशहूर एचबीटीयू में विलय की मांग को लेकर स्टेप एचबीटीआई के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों की मांग है कि स्टेप एचबीटीआई का सरकारी सहायता प्राप्त संस्थान का दर्जा बरकरार रखा जाए। मैनेजमेंट के छात्रों ने कैंपस के मेन गेट को बंद कर दिया और डायरेक्टर प्रोफेसर आर. के. त्रिवेदी के खिलाफ नारेबाजी की। देर शाम छात्रों के एक दल ने कुलपति प्रोफेसर एम. जेड. खान से मुलाकात की, जिन्होंने छात्रों की समस्याएं जल्दी सुलझाने का आश्वासन दिया।