लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
कुल्लू से 17 दिसंबर 2016 को गिरफ्तार किए गए ISIS एजेंट आबिद का केस अब नेशनल जांच एजेंसी को सौंप दिया गया है। NIA पहले भी पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी आबिद से कड़ी पूछताछ कर चुकी है और अब मामले में आगे की जांच एनआईए करेगी। आबिद को कुल्लू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बंजार के सिंधवा चर्च से गिरफ्तार किया था। यहां से आबिद अपनी गर्लफ्रेंड की मदद से इंडोनेशिया होते हुए सीरिया भागने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इसे पकड़ लिया।