देवरिया के न्यू कॉलोनी में रामा इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में भीषण आग लग गई। इस घटना में एक करोड़ की संपत्ति जलकर खाक हो गई। आग पर काबू पाने के लिए गोरखपुर और कुशीनगर से फायर टेंडर को बुलाना पड़ गया। दुकान में लगी आग को बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ गई। गनीमत रही कि दुकान के ऊपर रह रहे मकान मालिक का परिवार हताहत नहीं हुआ और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।