बॉलीवुड के दो महानायक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर 26 साल बाद एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म '102 नॉट आउट' में ये जोड़ी साथ नजर आएगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन 102 साल के बुजुर्ग का रोल निभाएंगे, जो 75 साल के ऋषि कपूर के पापा होंगे। फिल्म को डायरेक्टर कर रहे हैं उमेश शुक्ला और इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इस जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, इस रिपोर्ट में देखिए टॉप-5 मूवीज जिसमें ये जोड़ी साथ नजर आई और कौन सा किरदार इन्होंने स्क्रीन पर शेयर किया।