बॉलीवुड एक्ट्रेस रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस लीं। 59 साल की उम्र में उनका निधन हुआ। रात 12:30 बजे सीने में दर्द के बाद उन्हें कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया,जहां उन्होंने सुबह 3:30 बजे आखरी सांस ली। बॉलीवुड में मां के नाम से मशहूर रीमा लागू, मैंने प्यार किया, आशिकी, साजन, हम आपके हैं कौन, वास्तव, कुछ कुछ होता है जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में मां का किरदार निभा चुकी हैं। फिल्म 'मैंने प्यार किया' ही वो पहली हिंदी फिल्म थी जिसमें पहली बार किसी बेटे ने अपनी मां को सेक्सी मॉम कहकर पुकारा।