इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं और हिंदुस्तान के सबसे बड़े ठग को मिल गई उसकी हीरोइनिया। जी हां, यशराज बैनर के तले बन रही मेगा स्टारकास्ट वाली फिल्म, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में आमिर की को लीड होंगी कटरीना कैफ। कटरीना के इस रोल की बात भी करेंगे साथ ही आपको दिखाते हैं कटरीना कैफ के अब तक के दस टॉप रोल।