दीपावली की रात उत्तराखंड में केलाखेड़ा के गांव रम्पुरा काजी में जसवंत सिंह की हत्या उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। पुलिस पूछताछ में उसने यह बात कुबूली। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा और खोखा बरामद कर लिया है।
बता दें कि 14 नवंबर की रात गांव रम्पुरा काजी में दो चारपाइयों पर मच्छरदानी लगाकर पत्नी सुरजीत कौर और दो बच्चों के साथ सो रहे जसवंत सिंह की कनपटी से सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बुधवार को थाने में जसवंत सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए एएसपी राजेश भट्ट और सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि चारपाई पर बगल में सो रही पत्नी सुरजीत कौर को भनक तक नहीं लगी, इसी शक के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी सुरजीत कौर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की।
आखिर सुरजीत कौर टूट गई और उसने सब सच उगल दिया। इस पर मृतक की पत्नी के प्रेमी रणजीत सिंह निवासी गांव भोगपुर डैम गुरुद्वारा तीरथनगर पतरामपुर (जसपुर) को गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर तमंचा, खोखा और धमकी भरे मिले पत्र की डायरी भी बरामद कर ली है।
एएसपी ने बताया मृतक की पत्नी सुरजीत कौर और रणजीत सिंह के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों साथ रहना चाहते थे। इसी के चलते दोनों ने जसवंत सिंह को मारने की साजिश रच डाली। पति की हत्या कराने के बाद पत्नी ने अपने प्रेमी रणजीत सिंह को मौके से यह कहकर भगा दिया था कि वह सब संभाल लेगी। गठित तीन टीमों में एसओ प्रभात कुमार, एसआई मनोज कोठारी, सुशील कुमार, गणेश टोलिया, इंद्र सिंह, संजय कुमार, मनोहर चंद्र, ओमप्रकाश, देवेंद्र सिंह राजपूत, जगदीश सिंह, तोरण सिंह, महेश कोहली, त्रिलोक सिंह, जसविंदर सिंह, गिरीश कांडपाल, जरनैल सिंह शामिल रहे।