उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता में पुलिस ने ग्राम ध्यानपुर के जंगल में छापा मारकर अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी है। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन फरार हो गए। पुलिस ने शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त होने वाले उपकरण, 315 बोर की एक पोनिया राइफल, 315 बोर के दो तमंचे, तीन कारतूस, खोखा, 312 बोर के तीन कारतूस, 13 खोखे और एक वेल्डिंग मशीन बरामद की है। इसके अलावा, तीन बाइकें तथा एक कार भी जब्त की है। केस दर्ज करने के बाद पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
बृहस्पतिवार की देर रात थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट को ग्राम ध्यानपुर के जंगल में अवैध शस्त्र निर्माण की सूचना मिली। सूचना पर थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ जंगल में छापा मारा। ध्यानपुर तथा सरोंजा के घने जंगल के बीच तस्कर अवैध रूप से शस्त्रों का निर्माण कर रहे थे।
उतराखंड में साइबर अपराध: चार महीने में 200 से अधिक मुकदमे दर्ज, 14 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से ग्राम दीननगर निवासी गुरमीत सिंह तथा ग्राम टुकड़ी निवासी मक्खन सिंह को पकड़ लिया, जबकि टुकड़ी गांव निवासी बलवीर सिंह, बिचवा भूड़ निवासी सुक्खा सिंह तथा ग्राम पहसैनी निवासी एक अज्ञात आरोपी फरार हो गए। टीम में एसआई अवनीश कुमार, एसआई नवीन बुधानी, ललित नेगी, हरीश चंद, हेमचंद फुलारा, प्रकाश आर्या, मोहित वर्मा और वोबिन्दर कुमार आदि शामिल थे।
2019 में हरिद्वार में भी पकड़ी थी फैक्टरी
बता दें कि साल 2019 में पुलिस ने हरिद्वार में लक्सर के गिद्धावाली गांव में भी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया था। इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में देसी तमंचे, देसी बंदूक और कारतूस बरामद किए थे। साथ ही मुख्य सरगना समेत तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था। तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था।