जोया। अपराध की दुनिया में धाक जमा चुके वेस्ट यूपी के नामचीन बदमाश के घर मंगलवार रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। दीवार कूदकर मवेशी खोलते समय परिवार में जाग होने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव में दहशत फैल गई। लूटपाट के मंसूबे नाकाम होने पर बदमाश फरार हो गए। हैरानी की बात ये है कि ग्रामीणों ने कोतवाली में सूचना भी दी लेकिन पुलिस नहीं पहुंची।
डिडौली कोतवाली क्षेत्र के फत्तेहपुर माफी गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर शौकत पाशा इनदिनों तिहाड़ जेल में बंद है। यहां गांव में परिवार रहता है। रात करीब ढाई बजे हथियारों से लैस बदमाश दीवार के सहारे घर में कूद गए। मवेशी खोलने की आहट से परिवार जाग गया। शोर मचाने पर घिरने के हालात भांप बदमाशों ने हवा में फायर झोंकने शुरू कर दिए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपड़ोस के ग्रामीणों ने लाठी डंडे व लाइसेंसी असलहे लेकर छतों पर मोर्चा संभाल लिया और सूचना कोतवाली में दी। करीब बीस मिनट तक फायरिंग करते रहे बदमाश गांव से फरार हो गए। दिन निकलने पर गांव पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। प्रभारी कोतवाल का कहना है शौकत पाशा के घर फायरिंग की घटना संज्ञान में है। गांव में रात्रि गश्त बढ़ा दी है।
जोया। अपराध की दुनिया में धाक जमा चुके वेस्ट यूपी के नामचीन बदमाश के घर मंगलवार रात बदमाशों ने धावा बोल दिया। दीवार कूदकर मवेशी खोलते समय परिवार में जाग होने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव में दहशत फैल गई। लूटपाट के मंसूबे नाकाम होने पर बदमाश फरार हो गए। हैरानी की बात ये है कि ग्रामीणों ने कोतवाली में सूचना भी दी लेकिन पुलिस नहीं पहुंची।
डिडौली कोतवाली क्षेत्र के फत्तेहपुर माफी गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर शौकत पाशा इनदिनों तिहाड़ जेल में बंद है। यहां गांव में परिवार रहता है। रात करीब ढाई बजे हथियारों से लैस बदमाश दीवार के सहारे घर में कूद गए। मवेशी खोलने की आहट से परिवार जाग गया। शोर मचाने पर घिरने के हालात भांप बदमाशों ने हवा में फायर झोंकने शुरू कर दिए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपड़ोस के ग्रामीणों ने लाठी डंडे व लाइसेंसी असलहे लेकर छतों पर मोर्चा संभाल लिया और सूचना कोतवाली में दी। करीब बीस मिनट तक फायरिंग करते रहे बदमाश गांव से फरार हो गए। दिन निकलने पर गांव पहुंची पुलिस को ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। प्रभारी कोतवाल का कहना है शौकत पाशा के घर फायरिंग की घटना संज्ञान में है। गांव में रात्रि गश्त बढ़ा दी है।