Hindi News
›
Uttar Pradesh
›
Varanasi News
›
World TB Day 2023: Union Health Minister arrives at BHU hospital to see facilities, interacts with patients
{"_id":"641e5a53f0c9cbd14701c388","slug":"world-tb-day-2023-union-health-minister-arrives-at-bhu-hospital-to-see-facilities-interacts-with-patients-2023-03-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"World TB Day 2023: बीएचयू अस्पताल में सुविधाएं देखने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, मरीजों से की बातचीत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
World TB Day 2023: बीएचयू अस्पताल में सुविधाएं देखने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, मरीजों से की बातचीत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: किरन रौतेला
Updated Sat, 25 Mar 2023 07:50 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय वर्ल्ड टीबी समिट में शामिल होने आए विशेषज्ञों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ चयनित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और न्याय पंचायत देखने पहुंचे। इस दौरान स्टॉप टीबी पार्टनशिप की अधिशासी निदेशक डॉ. लूसिका डिटियू के साथ ही ब्राजील, इंडोनेशिया, बांग्लादेश सहित अन्य देशों के प्रतिनिधि, यूपीके प्रमुख सचिव स्वास्थ्य सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया
- फोटो : ANI
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार की शाम बीएचयू अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। यहां सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों से बातचीत कर मंत्री ने उनका कुशल क्षेम जाना। इस दौरान ट्रॉमा सेंटर की इमरजेंसी के पास बनाए गए ट्राॅयज एरिया की सराहना भी की। कुलपति समेत अन्य अधिकारियों संग बैठक कर स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में पहले से और बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की की बात कही। साथ ही चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों को मरीजों की सेहत की विशेष निगरानी करने की सलाह भी दी।
स्वास्थ्य मंत्री ने इमरजेंसी में भर्ती मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान मौजूद डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाॅफ को मरीजों की अच्छे तरीके से देखभाल करते रहने को कहा। इसके बाद ट्रामा सेंटर पहुंचे। मंत्री ने इस दौरान पैथालॉजी, ब्लड बैंक, एमआरआई, एक्सरे, सिटी स्कैन सेंटर पहुंचकर यहां होने वाली जांच की जानकारी ली। इस दौरान मरीजों के लिए बर्न वार्ड की सुविधा न होने, आईसीयू में बेड के साथ ही न्यूरो सर्जरी में विशेषज्ञ की तैनाती आदि बिंदुओं पर भी बातचीत हुई। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य मंत्रालय के स्तर पर बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया। बैठक में नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल, कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन, आईएमएस निदेशक प्रो. एसके सिंह, एमएस प्रो. केके गुप्ता, सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
सर सुंदर लाल हॉस्पिटल बीएचयू
- फोटो : ANI
ट्रॉमा सेंटर में बोन टीबी के 400 मरीजों का हो चुका है इलाज
ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह ने टीबी मरीजों के इलाज के बारे में भी स्वास्थ्य मंत्री को जानकारी दी। बताया कि ट्राॅमा सेंटर में स्थापना से लेकर अब तक बोन टीबी के 400 से अधिक मरीजों का इलाज हो चुका है। इसमें 300 से अधिक का सफल ऑपरेशन भी हो चुका है।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, ग्राम पंचायत पहुंचे विशेषज्ञ
विश्व क्षय रोग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय वर्ल्ड टीबी समिट में शामिल होने आए विशेषज्ञों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ चयनित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और न्याय पंचायत देखने पहुंचे। इस दौरान स्टॉप टीबी पार्टनशिप की अधिशासी निदेशक डॉ. लूसिका डिटियू के साथ ही ब्राजील, इंडोनेशिया, बांग्लादेश सहित अन्य देशों के प्रतिनिधि, यूपीके प्रमुख सचिव स्वास्थ्य सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। विशेषज्ञों, अतिथियों ने काशी विद्यापीठ, बड़ागांव, हरहुआ, सेवापुरी में आयुष्मान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और पंचायत भवनों का भ्रमण किया। इसमें कोरौता, मोहनपुर, उदयपुर, करघना, पूरे, बेलवरिया आदि जगहों पर पहुंचकर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों, ग्राम प्रधानों से क्षय रोग उन्मूलन की दिशा में किए जाने वाले कार्यों, 15 तारीख को एकीकृत निक्षय दिवस मनाने, जागरूकता आदि की जानकारी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।