जिले में यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा की शासन स्तर से निगरानी होगी। किस केंद्र पर कितने परीक्षार्थी हैं, किस तरह की व्यवस्था है, इन सबकी जानकारी एक क्लिक पर ही मिल जाएगी। 18 सितंबर से पंद्रह केंद्रों पर होने वाली परीक्षा को नकल विहीन कराने और सफल संचालन के लिए स्थानीय स्तर पर राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में कंट्रोल रूम बनाया गया है। बृहस्पतिवार को राइफल क्लब सभागार में तैयारियों की समीक्षा की गई। एडीएम सिटी गुलाबचंद की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्र अध्यक्ष, सह केंद्र अध्यक्ष के साथ ही सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षकों ने भी रिपोर्ट दी। एडीएम सिटी ने नकल विहीन परीक्षा को प्राथमिकता दी। साथ ही निगरानी के निर्देश दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनोद कुमार राय ने बताया कि 15 केंद्रों पर 1031 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की शासन स्तर से निगरानी की जा रही है। केंद्रवार आईपी एड्रेस भी शासन को भेज दिए गए हैं। केंद्र अध्यक्षों के अलावा बाहर के सरकारी विद्यालयों से भी सह केंद्र अध्यक्षों की तैनाती की गई है।
जिले में यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा की शासन स्तर से निगरानी होगी। किस केंद्र पर कितने परीक्षार्थी हैं, किस तरह की व्यवस्था है, इन सबकी जानकारी एक क्लिक पर ही मिल जाएगी। 18 सितंबर से पंद्रह केंद्रों पर होने वाली परीक्षा को नकल विहीन कराने और सफल संचालन के लिए स्थानीय स्तर पर राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में कंट्रोल रूम बनाया गया है। बृहस्पतिवार को राइफल क्लब सभागार में तैयारियों की समीक्षा की गई। एडीएम सिटी गुलाबचंद की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्र अध्यक्ष, सह केंद्र अध्यक्ष के साथ ही सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट/पर्यवेक्षकों ने भी रिपोर्ट दी। एडीएम सिटी ने नकल विहीन परीक्षा को प्राथमिकता दी। साथ ही निगरानी के निर्देश दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनोद कुमार राय ने बताया कि 15 केंद्रों पर 1031 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की शासन स्तर से निगरानी की जा रही है। केंद्रवार आईपी एड्रेस भी शासन को भेज दिए गए हैं। केंद्र अध्यक्षों के अलावा बाहर के सरकारी विद्यालयों से भी सह केंद्र अध्यक्षों की तैनाती की गई है।