कर्नाटक में होने वाली राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बीएचयू के संजीत तिवारी और परशुराम दुबे का चयन यूपी टीम में हुआ। पांच से नौ फरवरी तक ब्लाइंड क्रिकेट बोर्ड की ओर बेलगाम में पांचवीं नागेश ट्रॉफी प्रतियोगिता होगी। इसमें यूपी सहित 28 टीमें हिस्सा लेंगी।
क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड उत्तर प्रदेश की ओर से घोषित टीम चयनित संजीत मूलरूप से बिहार के सिवान के रहने वाले हैं। जबकि कुशीनगर के परशुराम दुबे बतौर ऑलराउंडर चुने गए हैं। बीएड के छात्र संजीत ने बताया कि छह साल से वह यूपी टीम में चयनित हो रहे हैं। 2018 में जम्मू को हराने वाली टीम का हिस्सा थे। इतिहास विभाग में परास्नातक प्रथम वर्ष के छात्र परशुराम ने बताया कि वह यूपी टीम में चौथी बार खेलेंगे। छह को पहला मैच गोवा से होगा। पूरी तैयारी हो चुकी है।