न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Thu, 02 Dec 2021 11:30 PM IST
वाराणसी के शिवदासपुर के रेडलाइट एरिया में पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार में फंसी तीन युवतियों को मुक्त कराया। प्रयागराज की एक संस्था की निशानदेही पर एसीपी कैंट के नेतृत्व में मंडुवाडीह पुलिस और क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई की। इस दौरान तीन महिलाओं को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
प्रयागराज की संस्था फ्रीडम फर्म के पश्चिम बंगाल यूनिट के लोगों को सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल की तीन युवतियों से मंडुवाडीह थाना अंतर्गत शिवदासपुर रेडलाइट एरिया में जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है। संस्था के छह सदस्यीय दल ने पहले रेडलाइट एरिया में सुरागकशी की। इसके बाद एसीपी कैंट से संपर्क साधा।
गुरुवार शाम के समय एसीपी कैंट रत्नेश्वर सिंह, थानाध्यक्ष मंडुवाडीह राजीव कुमार सिंह व क्राइम टीम ने रेड लाइट एरिया में छापा मारा और तीन युवतियों को मुक्त कराया। रेडलाइट एरिया में अचानक पुलिस को देख काफी भीड़ जमा हो गई। इस कृत्य में शामिल तीन महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पढ़ेंः संपत्ति के विवाद में चाचा और भतीजों में मारपीट और फायरिंग, तीन घायल, लाइसेंसी रिवॉल्वर को पुलिस ने किया जब्त
विस्तार
वाराणसी के शिवदासपुर के रेडलाइट एरिया में पुलिस ने छापा मारकर देह व्यापार में फंसी तीन युवतियों को मुक्त कराया। प्रयागराज की एक संस्था की निशानदेही पर एसीपी कैंट के नेतृत्व में मंडुवाडीह पुलिस और क्राइम ब्रांच ने यह कार्रवाई की। इस दौरान तीन महिलाओं को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
प्रयागराज की संस्था फ्रीडम फर्म के पश्चिम बंगाल यूनिट के लोगों को सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल की तीन युवतियों से मंडुवाडीह थाना अंतर्गत शिवदासपुर रेडलाइट एरिया में जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है। संस्था के छह सदस्यीय दल ने पहले रेडलाइट एरिया में सुरागकशी की। इसके बाद एसीपी कैंट से संपर्क साधा।
गुरुवार शाम के समय एसीपी कैंट रत्नेश्वर सिंह, थानाध्यक्ष मंडुवाडीह राजीव कुमार सिंह व क्राइम टीम ने रेड लाइट एरिया में छापा मारा और तीन युवतियों को मुक्त कराया। रेडलाइट एरिया में अचानक पुलिस को देख काफी भीड़ जमा हो गई। इस कृत्य में शामिल तीन महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पढ़ेंः संपत्ति के विवाद में चाचा और भतीजों में मारपीट और फायरिंग, तीन घायल, लाइसेंसी रिवॉल्वर को पुलिस ने किया जब्त