न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Fri, 09 Apr 2021 11:19 AM IST
वाराणसी में दो सिपाहियों ने अपनी करतूत से खाकी को शर्मसार कर दिया। दोनों सिपाहियों ने एक साड़ी व्यापारी से एक लाख रुपये की अवैध वसूली के लिए एक महिला को मोहरा बनाया। हालांकि व्यापारी की सूझबूझ से पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही भेलूपुर थाने के पास से पकड़ा गया जबकि दूसरा भाग निकला। भागे हुए सिपाही की पुलिस तलाश कर रही है।
काजीपुरा सोनिया निवासी अनूप कुमार साड़ी की ऑनलाइन बिक्री करते हैं। ऑर्डर मिलने पर वह घर जाकर साड़ी की डिलिवरी करते हैं। बड़ी गैबी निवासी एक महिला ने अनूप को साड़ी का ऑर्डर दिया था। ऑर्डर के आधार पर अनूप गुरुवार की शाम महिला के घर पहुंचे। अनूप के अनुसार, उन्हें देखते ही महिला उनसे लिपट कर अश्लील हरकत करने लगी।
इस दौरान वहां पहले से मौजूद पुलिस लाइन में तैनात वर्दी पहना हुआ सिपाही मानवेंद्र और चंदौली में डीसीआरबी में तैनात सिपाही सुजान सिंह वीडियो बनाने लगा।
इसके बाद महिला और दोनों सिपाहियों ने अनूप कुमार से एक लाख रुपये की मांग की। रुपये न देने पर वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी गई। अनूप ने 10 हजार रुपये दे दिए और शेष 90 हजार देने के लिए रात में भेलूपुर थाना के पास बुलाया।
रात नौ बजे सुजान सिंह और मानवेंद्र कुमार राय भेलूपुर थाने के समीप मौजूद थे। अनूप कुमार व्यापारी नेता अजीत बग्गा और अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। अनूप को देखते ही दोनों सिपाहियों ने 90 हजार रुपये मांगा तो कहासुनी शुरू हो गई। इसी बीच अचानक दोनों सिपाहियों ने अनूप की पिटाई भी शुरू कर दी।
अनूप के साथ मौजूद व्यापारियों ने बीचबचाव किया तो सुजान मौके से भाग गया और मानवेंद्र अपनी सरकारी इंसास राइफल के साथ पकड़ा गया। मानवेंद्र को भेलूपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है। प्रकरण को लेकर अनूप की तहरीर के आधार पर महिला और दोनों सिपाहियों के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया है। सिपाही मानवेंद्र के पास से पुलिस ने छह हजार रुपये और मोबाइल बरामद किया है।
वाराणसी में दो सिपाहियों ने अपनी करतूत से खाकी को शर्मसार कर दिया। दोनों सिपाहियों ने एक साड़ी व्यापारी से एक लाख रुपये की अवैध वसूली के लिए एक महिला को मोहरा बनाया। हालांकि व्यापारी की सूझबूझ से पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही भेलूपुर थाने के पास से पकड़ा गया जबकि दूसरा भाग निकला। भागे हुए सिपाही की पुलिस तलाश कर रही है।
काजीपुरा सोनिया निवासी अनूप कुमार साड़ी की ऑनलाइन बिक्री करते हैं। ऑर्डर मिलने पर वह घर जाकर साड़ी की डिलिवरी करते हैं। बड़ी गैबी निवासी एक महिला ने अनूप को साड़ी का ऑर्डर दिया था। ऑर्डर के आधार पर अनूप गुरुवार की शाम महिला के घर पहुंचे। अनूप के अनुसार, उन्हें देखते ही महिला उनसे लिपट कर अश्लील हरकत करने लगी।
इस दौरान वहां पहले से मौजूद पुलिस लाइन में तैनात वर्दी पहना हुआ सिपाही मानवेंद्र और चंदौली में डीसीआरबी में तैनात सिपाही सुजान सिंह वीडियो बनाने लगा।
इसके बाद महिला और दोनों सिपाहियों ने अनूप कुमार से एक लाख रुपये की मांग की। रुपये न देने पर वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी गई। अनूप ने 10 हजार रुपये दे दिए और शेष 90 हजार देने के लिए रात में भेलूपुर थाना के पास बुलाया।
रात नौ बजे सुजान सिंह और मानवेंद्र कुमार राय भेलूपुर थाने के समीप मौजूद थे। अनूप कुमार व्यापारी नेता अजीत बग्गा और अपने अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। अनूप को देखते ही दोनों सिपाहियों ने 90 हजार रुपये मांगा तो कहासुनी शुरू हो गई। इसी बीच अचानक दोनों सिपाहियों ने अनूप की पिटाई भी शुरू कर दी।
अनूप के साथ मौजूद व्यापारियों ने बीचबचाव किया तो सुजान मौके से भाग गया और मानवेंद्र अपनी सरकारी इंसास राइफल के साथ पकड़ा गया। मानवेंद्र को भेलूपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है। प्रकरण को लेकर अनूप की तहरीर के आधार पर महिला और दोनों सिपाहियों के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया है। सिपाही मानवेंद्र के पास से पुलिस ने छह हजार रुपये और मोबाइल बरामद किया है।