मकर संक्रांति के मद्देनजर वाराणसी में बाहर से आने वाले वाहनों के लिए यातायात पुलिस कमिश्नरेट की ओर से 14 से 16 जनवरी की सुबह के लिए यातायात पार्किंग की व्यवस्था निर्धारित की गई है। निर्धारित पार्किंग में वाहनों को खड़ा कर श्रद्धालु स्नान ध्यान के लिए जा सकेंगे।
प्रयागराज की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को अमरा-अखरी की तरफ मोड़ दिया जाएगा। रविंद्रपुरी से कीनाराम मंदिर के पास सड़क के किनारे दोनों तरफ खड़े किए जाएंगे और श्रद्धालु वहां से पैदल जाएंगे। प्रयागराज की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को जगतपुर में पुराना हनुमान मंदिर के पास पार्क कराया जाएगा।
जबकि आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर और अत्यधिक वाहन होने पर कटिंग मेमोरियल स्कूल नदेसर के मैदान में पार्किंग स्थल में पार्क कराया जाएगा। वहीं बिहार और चंदौली के तरफ से आने वाले छोटे वाहनों को पीली कोठी स्थित नेशनल इंटर कॉलेज और अन्य वाहनों को भदऊचुंगी के दाहिने तरफ रेलवे विभाग के मैदान में पार्क कराया जाएगा। पड़ाव की तरफ से आने वाले वाहनों को राजघाट के बालूमंडी के पास पार्क कराया जाएगा।
पढ़ेंः 15 जनवरी को लगेगी पुण्य की डुबकी, 14 जनवरी की रात को भगवान भास्कर करेंगे मकर राशि में प्रवेश
शहर में गोलगड्डा के तरफ से आने वाले वाहनों को मछोदरी पार्क, बेनियाबाग में भीड़ का दबाव होने पर वाहनों को लहुराबीर पर रोककर क्वींस इंटर कॉलेज और संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में पार्क में, चांदपुर चौराहा से आने वाले वाहनों को मंडुआडीह की तरफ स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया और लहरतारा कैंसर अस्पताल के बगल में स्थित स्टेडियम और इंगलिशिया लाइन के पास, विशेश्वरगंज, कबीर चौरा व दारानगर के तरफ से आने वाले वाहनों को मैदागिन टाउन हाल व कंपनी बाग में, कैंट व मलदहिया से साजन होकर आने वाले वाहनों को भारत माता मंदिर, कबीरचौरा, लहुराबीर व रामापुरा की तरफ से आने वाले वाहन को बेनिया में, गुरुबाग व रामापुरा से आने वाले वाहनों को मजदा सिनेमा हाल की पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
मैदागिन तक आने वाले वीआईपी और जिला प्रशासन के अधिकारियों के वाहनों को टाउन हॉल, कंपनी बाग में पार्क कराया जाएगा। किसी भी वाहन को मैदागिन से आगे कोई भी नहीं जाने दिया जाएगा। रामापुरा के तरफ आने वाले वीआईपी और जिला प्रशासन के अधिकारियों के वाहन सनातन धर्म इंटर कॉलेज में पार्क कराया जाएगा।
रामापुरा से आगे किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा। पार्किंग स्थल भर जाने पर वैकल्पिक पार्किंग बेनियाबाग में रहेगी। जबकि पीएसी, सीआरपीएफ के सुरक्षा कर्मियों को लेकर जाने वाले वाहन टाउन हाल, कंपनी बाग में खड़े होंगे। इसी प्रकार ड्यूटी में जाने वाले सुरक्षाकर्मी अपने दो पहिया वाहन टाउन हॉल पार्किंग में अपने वाहन पार्क करेंगे।
विस्तार
मकर संक्रांति के मद्देनजर वाराणसी में बाहर से आने वाले वाहनों के लिए यातायात पुलिस कमिश्नरेट की ओर से 14 से 16 जनवरी की सुबह के लिए यातायात पार्किंग की व्यवस्था निर्धारित की गई है। निर्धारित पार्किंग में वाहनों को खड़ा कर श्रद्धालु स्नान ध्यान के लिए जा सकेंगे।
प्रयागराज की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को अमरा-अखरी की तरफ मोड़ दिया जाएगा। रविंद्रपुरी से कीनाराम मंदिर के पास सड़क के किनारे दोनों तरफ खड़े किए जाएंगे और श्रद्धालु वहां से पैदल जाएंगे। प्रयागराज की तरफ से आने वाले बड़े वाहनों को जगतपुर में पुराना हनुमान मंदिर के पास पार्क कराया जाएगा।
जबकि आजमगढ़, गाजीपुर, जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर और अत्यधिक वाहन होने पर कटिंग मेमोरियल स्कूल नदेसर के मैदान में पार्किंग स्थल में पार्क कराया जाएगा। वहीं बिहार और चंदौली के तरफ से आने वाले छोटे वाहनों को पीली कोठी स्थित नेशनल इंटर कॉलेज और अन्य वाहनों को भदऊचुंगी के दाहिने तरफ रेलवे विभाग के मैदान में पार्क कराया जाएगा। पड़ाव की तरफ से आने वाले वाहनों को राजघाट के बालूमंडी के पास पार्क कराया जाएगा।
पढ़ेंः 15 जनवरी को लगेगी पुण्य की डुबकी, 14 जनवरी की रात को भगवान भास्कर करेंगे मकर राशि में प्रवेश