लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kashi Boat Festival winner will get one lakh rupees

Varanasi boat race: काशी बोट फेस्टिवल के विजेता को मिलेंगे एक लाख रुपये, चेत सिंह से पांडेय घाट तक नौका रेस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: वाराणसी ब्यूरो Updated Fri, 13 Jan 2023 07:32 AM IST
सार

आयोजन समिति के सदस्यों ने गुरुवार को नाविकों से मुलाकात की। बताया गया कि 13 जनवरी को सीएम द्वारा ट्रॉफी अनावरण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। अब इसका उद्घाटन 17 जनवरी को होगा। उपनिदेशक पर्यटन प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि अब बैलून उत्सव के साथ काशी बोट फेस्टिवल का उद्घाटन होगा।

boat race
boat race - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

नदी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काशी बोट फेस्टिवल 17 जनवरी को होगा। विजेता का फैसला चार दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में कुल अंकों के आधार पर होगा। विजेता टीम को एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

आयोजन समिति के सदस्यों ने गुरुवार को नाविकों से मुलाकात की। बताया गया कि 13 जनवरी को सीएम द्वारा ट्रॉफी अनावरण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। अब इसका उद्घाटन 17 जनवरी को होगा। उपनिदेशक पर्यटन प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि अब बैलून उत्सव के साथ काशी बोट फेस्टिवल का उद्घाटन होगा। द्वितीय विजेता को 50 हजार और तृतीय विजेता को 25 हजार रुपये मिलेंगे। प्रतियोगी टीमों ने पंजीकरण करा लिया है।

चेत सिंह से पांडेय घाट तक नौका रेस
काशी बोट फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए नाविकों ने तैयारी शुरू कर दी है। नाविकों ने बृहस्पतिवार को चेत सिंह से पांडेय घाट तक बोट रेस में भाग लिया। 12 नावों में 60 नाविकों ने हिस्सा लिया। समन्वयक बबलू साहनी ने बताया कि मोहित और अनिल साहनी के नेतृत्व में टीमों ने नाव रेस में हिस्सा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;