वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर के रेड जोन में अक्षय वट की डाल टूटकर बिजली के तार पर करीब दो घंटे तक झूलती रह गई। जब यह वाकया हुआ, तब दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी थी। कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद फायर बिग्रेड के जवान तक मौके पर नहीं पहुंचे। हालांकि बिजली विभाग ने बत्ती जरूर काट दी। अंतत: नागरिकों और गली के दुकानदारों ने आरी से खुद डाल काटकर हटाई, तब जाकर लोग राहत की सांस ले सके। इस दौरान करीब ढाई घंटे तक मंदिर जाने वाले गेट नंबर एक का रूट बदल दिया गया था। प्रभाकर गिरी और भैरो की दुकान के अलावा शनिदेव मंदिर के ऊपर से गुजरे एबीसी पर पेड़ की डाल गिरने की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई। फायर ब्रिगेड तो दूर ,जब मंदिर प्रशासन की ओर से भी कोई नहीं पहुंचा तब नागरिकों, दुकानदारों ने खुद मोर्चा संभाल लिया। इस दौरान गेट नंबर एक से मंदिर जाने वालों को गेट नंबर चार की ओर मोड़ा जा रहा था।
इनसेट
ताकि जाम न हो गली
वाराणसी। सरस्वती फाटक के पास तोड़े जा रहे जर्जर भवन के मलबे से रास्ता जाम न होने की कड़ी हिदायत दी गई है। नगर आयुक्त पीके पांडेय के मुख्य कार्यपालक का जिम्मा संभालने के बाद जर्जर भवन के बचे हिस्से को तेजी से तोड़ने के साथ ही मलबा हटाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई, ताकि दर्शनार्थियों, आम नागरिकों को आने जाने में असुविधा का सामना न करना पड़े। इस जर्जन भवन के चलते गली से गुजरना खौफनाक हो गया था।
छत्तीसगढ़ के मंत्री ने लगाई हाजिरी
वाराणसी। छत्तीसगढ़ के सहकारिता मंत्री अशोक बजाज ने गुरुवार को बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। स्वर्ण शिखरों वाले मुक्तांगन में बाबा का अभिषेक कर वह अभिभूत हो उठे।
वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर के रेड जोन में अक्षय वट की डाल टूटकर बिजली के तार पर करीब दो घंटे तक झूलती रह गई। जब यह वाकया हुआ, तब दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी थी। कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद फायर बिग्रेड के जवान तक मौके पर नहीं पहुंचे। हालांकि बिजली विभाग ने बत्ती जरूर काट दी। अंतत: नागरिकों और गली के दुकानदारों ने आरी से खुद डाल काटकर हटाई, तब जाकर लोग राहत की सांस ले सके। इस दौरान करीब ढाई घंटे तक मंदिर जाने वाले गेट नंबर एक का रूट बदल दिया गया था। प्रभाकर गिरी और भैरो की दुकान के अलावा शनिदेव मंदिर के ऊपर से गुजरे एबीसी पर पेड़ की डाल गिरने की जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई। फायर ब्रिगेड तो दूर ,जब मंदिर प्रशासन की ओर से भी कोई नहीं पहुंचा तब नागरिकों, दुकानदारों ने खुद मोर्चा संभाल लिया। इस दौरान गेट नंबर एक से मंदिर जाने वालों को गेट नंबर चार की ओर मोड़ा जा रहा था।
इनसेट
ताकि जाम न हो गली
वाराणसी। सरस्वती फाटक के पास तोड़े जा रहे जर्जर भवन के मलबे से रास्ता जाम न होने की कड़ी हिदायत दी गई है। नगर आयुक्त पीके पांडेय के मुख्य कार्यपालक का जिम्मा संभालने के बाद जर्जर भवन के बचे हिस्से को तेजी से तोड़ने के साथ ही मलबा हटाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई, ताकि दर्शनार्थियों, आम नागरिकों को आने जाने में असुविधा का सामना न करना पड़े। इस जर्जन भवन के चलते गली से गुजरना खौफनाक हो गया था।
छत्तीसगढ़ के मंत्री ने लगाई हाजिरी
वाराणसी। छत्तीसगढ़ के सहकारिता मंत्री अशोक बजाज ने गुरुवार को बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। स्वर्ण शिखरों वाले मुक्तांगन में बाबा का अभिषेक कर वह अभिभूत हो उठे।