वाराणसी। बीएचयू के विभिन्न कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट मोबाइल पर भी जान सकते हैं। इसके लिए बीएचयू प्रशासन ने व्यवस्था कर दी है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। दो जून से परिणाम आने की संभावना है।
बीएचयू में 18 मई से प्रवेश परीक्षा शुरू हुई है, जो छह जून तक चलेगी। 125 कोर्स के लिए इस बार एक लाख 90 हजार छात्राें ने परीक्षा दी है। सबसे अधिक बीएससी मैथ में 32 हजार परीक्षार्थी हैं। परीक्षा नियंत्रण सेल के अधिकारियों के अनुसार, 18 मई को हुई बी म्युजिक, बीएफए के परिणाम दो जून को घोषित किए जा सकते हैं। 20 जून तक सभी कोर्स के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। परिणाम जानने के लिए छात्र मोबाइल पर एसएमएस भेज सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थी कैपिटल अक्षर में बीएचयूईडी एपेस अपना रौल नंबर लिखें और 54242 पर भेज दें। परिणाम जानने के लिए वेबसाइट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए उन्हें इंडिया रिजल्ट डाट काम, यूपी एजूकेशन डाट काम या डब्लूडब्लूडब्लू डाट एक्जाम ईटीसी डाट काम/यूनिवर्सिटी डाट पीएचपी? यूएनआईयू-64 पर देख सकते हैं।