{"_id":"596e6bcc4f1c1b6b168b4804","slug":"81500408780-varanasi-news","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0915\u093e\u092e \u092e\u0947\u0902 \u092b\u093f\u0938\u0921\u094d\u0921\u0940 \u0935\u093f\u092d\u093e\u0917\u094b\u0902 \u0915\u094b \u0915\u092e\u093f\u0936\u094d\u0928\u0930 \u0915\u0940 \u092b\u091f\u0915\u093e\u0930","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
काम में फिसड्डी विभागों को कमिश्नर की फटकार
Updated Wed, 19 Jul 2017 01:50 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
वाराणसी। कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने मंगलवार को अपने कार्यालय में शहर में संचालित विकास परियोजना की समीक्षा की। फ ीसड्डी रहे नगर निगम, जलनिगम, सिंचाई, एनएचएआई, एनएच, लोक निर्माण विभाग एवं सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों को फ टकार लगाते हुए उनसे जबाब-तलब किया है। हृदय योजना के 20 सड़कों पर होने वाली भूमिगत वायरिंग एवं हेरिटेज पोल लगाने के काम को 25 जुलाई तक पूरा कराने का अल्टीमेटम दिया।
पेयजल, सीवरेज एवं सेतु निर्माण परियोजनाओं पर रोजाना की प्रगति रिपोर्ट मांगी। जेएनएनयूआरएम योजनान्तर्गत संचालित पेयजल योजनाओं को प्रत्येक दशा में 15 अगस्त पूरा कर घरों तक पानी पहुंचाने को कहा। वरुणा नदी के चैनेलाइजेशन के काम में तेजी न लगाने एवं नाराजगी जताई और 31 मार्च 2018 तक काम पूरा कराने को कहा। रोजाना की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त, मुख्य अभियंता नगर निगम, जलनिगम, सिंचाई, एनएचएआई, एनएच, लोक निर्माण विभाग एवं सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे।
वाराणसी। कमिश्नर नितिन रमेश गोकर्ण ने मंगलवार को अपने कार्यालय में शहर में संचालित विकास परियोजना की समीक्षा की। फ ीसड्डी रहे नगर निगम, जलनिगम, सिंचाई, एनएचएआई, एनएच, लोक निर्माण विभाग एवं सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों को फ टकार लगाते हुए उनसे जबाब-तलब किया है। हृदय योजना के 20 सड़कों पर होने वाली भूमिगत वायरिंग एवं हेरिटेज पोल लगाने के काम को 25 जुलाई तक पूरा कराने का अल्टीमेटम दिया।
पेयजल, सीवरेज एवं सेतु निर्माण परियोजनाओं पर रोजाना की प्रगति रिपोर्ट मांगी। जेएनएनयूआरएम योजनान्तर्गत संचालित पेयजल योजनाओं को प्रत्येक दशा में 15 अगस्त पूरा कर घरों तक पानी पहुंचाने को कहा। वरुणा नदी के चैनेलाइजेशन के काम में तेजी न लगाने एवं नाराजगी जताई और 31 मार्च 2018 तक काम पूरा कराने को कहा। रोजाना की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त, मुख्य अभियंता नगर निगम, जलनिगम, सिंचाई, एनएचएआई, एनएच, लोक निर्माण विभाग एवं सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे।