{"_id":"606df22d8ebc3ec4455303e3","slug":"crime-unnao-news-knp622147467","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0926\u094b \u090f\u0921\u0940\u091c\u0947, \u0921\u0949\u0915\u094d\u091f\u0930 \u0938\u092e\u0947\u0924 57 \u0915\u094b\u0930\u094b\u0928\u093e \u0938\u0902\u0915\u094d\u0930\u092e\u093f\u0924","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
दो एडीजे, डॉक्टर समेत 57 कोरोना संक्रमित
न्यायालय परिसर में कर्मचारियों की जांच के लिए सूची तैयार करते डॉ. अभिनव निगम (लाल टी-शर्ट में )
- फोटो : UNNAO
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
उन्नाव। दो एडीजे, डॉक्टर सहित जिले मे 57 और कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें शुक्लागंज के 12 संक्रमित शामिल हैं। बुधवार को आए संक्रमित मार्च से अब तक की सबसे अधिक संख्या है।
एडीजे व उनकी पत्नी के मंगलवार को संक्रमित मिलने के बाद बुधवार को न्यायालय परिसर में जांच हुई। इसमें दो एडीेजे, दो न्यायिक कर्मी, सीएमओ कार्यालय में तैनात यूपी मेडिकल एंड हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संक्रमित मिले हैं। असोहा सीएचसी में डॉक्टर, वाहन चालक, सिकंदरपुर कर्ण में दो, सुमेरपुर में दो, बांगरमऊ में दो, गंजमुरादाबाद में तीन, हसनगंज में चार, औरास में छह संक्रमित मिले हैं। मियागंज में एक, बीघापुर में एक, पुरवा में दो, सफीपुर में तीन, सिकंदरपुर सरोसी में चार, शहर में आठ और शुक्लागंज में दो सफाई कर्मी सहित 12 कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में आठ मरीजों को होम आइसोलेट व अन्य सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना के 38 मरीजों की हालत में सुधार हुआ है। इसमें 26 सरस्वती मेडिकल कॉलेज, पांच होम आइसोलेट व सात कोविड एलथ्री अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज शामिल हैं। सीएमओ कैप्टन डॉ. आशुतोष कुमार ने लोगों से अपील की है कि संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। मास्क लगाने के साथ सामाजिक दूरी का पालन करें। हाथों को साबुन से धुलते रहें और सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
जिले के 20 केंद्रों पर हुए टीकाकरण में कुल 4861 लोगों ने कोविड का टीका लगवाया। इसमें पहला डोज 4774 व दूसरा डोज 87 लोगों को लगाया गया। वैक्सीन लगवाने वालों में कोवैक्सीन के 904 व कोविशील्ड के 3957 लोग शामिल हैं।
-
उन्नाव। दो एडीजे, डॉक्टर सहित जिले मे 57 और कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसमें शुक्लागंज के 12 संक्रमित शामिल हैं। बुधवार को आए संक्रमित मार्च से अब तक की सबसे अधिक संख्या है।
एडीजे व उनकी पत्नी के मंगलवार को संक्रमित मिलने के बाद बुधवार को न्यायालय परिसर में जांच हुई। इसमें दो एडीेजे, दो न्यायिक कर्मी, सीएमओ कार्यालय में तैनात यूपी मेडिकल एंड हेल्थ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संक्रमित मिले हैं। असोहा सीएचसी में डॉक्टर, वाहन चालक, सिकंदरपुर कर्ण में दो, सुमेरपुर में दो, बांगरमऊ में दो, गंजमुरादाबाद में तीन, हसनगंज में चार, औरास में छह संक्रमित मिले हैं। मियागंज में एक, बीघापुर में एक, पुरवा में दो, सफीपुर में तीन, सिकंदरपुर सरोसी में चार, शहर में आठ और शुक्लागंज में दो सफाई कर्मी सहित 12 कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में आठ मरीजों को होम आइसोलेट व अन्य सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोरोना के 38 मरीजों की हालत में सुधार हुआ है। इसमें 26 सरस्वती मेडिकल कॉलेज, पांच होम आइसोलेट व सात कोविड एलथ्री अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज शामिल हैं। सीएमओ कैप्टन डॉ. आशुतोष कुमार ने लोगों से अपील की है कि संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। मास्क लगाने के साथ सामाजिक दूरी का पालन करें। हाथों को साबुन से धुलते रहें और सैनिटाइजर का प्रयोग करें।
जिले के 20 केंद्रों पर हुए टीकाकरण में कुल 4861 लोगों ने कोविड का टीका लगवाया। इसमें पहला डोज 4774 व दूसरा डोज 87 लोगों को लगाया गया। वैक्सीन लगवाने वालों में कोवैक्सीन के 904 व कोविशील्ड के 3957 लोग शामिल हैं।
-