उन्नाव। ब्लाकों में तख्त पलटने को सारे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। मियांगज ब्लाक के एक बीडीसी के घर पूर्व प्रमुख ने समर्थकों के साथ मंगलवार देर रात हमला बोलकर फायरिंग की। इस दौरान हमलावरों ने बीडीसी और उसकी पत्नी से मारपीट भी की। ग्रामीणों के जुटने पर हमलावर फायरिंग करते हुए भाग गए। बीडीसी ने पूर्व प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
मियांगज ब्लाक के अरेरकला गांव निवासी मुंशीलाल क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। इन्हें ब्लाक प्रमुख बलवीर यादव का समर्थक कहा जाता है। मुंशीलाल ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि मंगलवार रात पूर्व ब्लाक प्रमुख समर्थकों के साथ तीन चौपहिया वाहनों से अरेरकला गांव पहुंचे। सभी ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर दस्तखत करने का उस पर डालने लगे। मुंशीलाल के मना करने पर गालीगलौज और मारपीट पर उतर आए। शोर सुनकर मुंशीलाल की पत्नी बाहर निकल आई। आरोप है कि हमलावरों ने मुंशीलाल की पत्नी के साथ भी धक्का मुक्की की। दहशत फैलाने को पूर्व प्रमुख समर्थकों ने हवाई फायरिंग भी की। शोर सुनकर ग्रामीण जुटने लगे तो हमलावर खुद को घिरता देख फायरिंग करते हुए भाग गए। ब्लाक प्रमुख बलवीर यादव की सूचना पर आसीवन थानाध्यक्ष गांव पहुंचे। उन्होंने फायरिंग की बात स्वीकारी की है। मुंशीलाल ने हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है।