सुल्तानपुर। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की 2022 में आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण 21 मेधावियों को प्रदेश सरकार की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। राज्य स्तरीय सूची में स्थान बनाने वाले मेधावियों को एक-एक लाख रुपये व जिला स्तरीय मेरिट वाले विद्यार्थियों को 21-21 हजार रुपये दिए जाएंगे। राज्य स्तरीय मेरिट वाले तीनों मेधावियों को लखनऊ में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। वहीं, जिला स्तरीय मेरिट वाले विद्यार्थी जिला मुख्यालय पर सम्मानित किए जाएंगे।
27 जनवरी को लखनऊ के कैप्टन मनोज कुमार पांडेय उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल के सभागार में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य सूची में स्थान बनाने वाले मेधावियों को एक-एक लाख रुपये से पुरस्कृत करेंगे।
राज्य स्तरीय सूची में जिले के श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान की इंटरमीडिएट की छात्रा श्रेया सोनी और रीशू दुबे व उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली श्री मदन चंद्र संस्कृत माध्यमिक विद्यालय लखनऊ नाका की रेखा वर्मा शामिल हैं।
जिला स्तरीय हाईस्कूल की मेरिट में अभिषेक कुमार, अनामिका तिवारी, वेदांत सिंह, खुशबू वर्मा, अभिषेक जायसवाल, दिव्यांश तिवारी, खुशी, आयुष प्रजापति, अमन कुमार व कौंतेय पांडेय शामिल थे। वहीं इंटरमीडिएट की जिला स्तरीय मेरिट में दिव्या पांडेय, शालू प्रजापति, रिया, अंकुश दुबे, दीक्षा सिंह, सानिया खान, सुरजीत बिंद और नैंसी का नाम शामिल था।
जिला स्तरीय मेरिट में आने वाले सभी मेधावियों को 21-21 हजार रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से मेधावियों के नाम से अकाउंट पेई चेक दिया जाएगा। जिला स्तरीय मेरिट वाले विद्यार्थी जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किए जाएंगे। अभी इसकी तिथि तय नहीं है।