सुल्तानपुर। हलियापुर गांव में मंगलवार की शाम एक युवक अलमारी तोड़कर पिता की राइफल निकालकर छत पर पहुंच गया। युवक ने राइफल से हवाई फायरिंग शुरू कर दी। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर राइफल को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
हलियापुर थाना क्षेत्र के हलियापुर गांव निवासी विक्रांत सिंह पुत्र प्रभाकर सिंह ने मंगलवार की देर शाम घर में अलमारी तोड़कर पिता की लाइसेंसी राइफल निकाल लिया और उसे लेकर छत पर पहुंच गया। उसने छत से ही हवाई फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग से परिजनों के साथ ही आसपास रहने वाले ग्रामीणों में दहशत फैल गई। प्रभाकर सिंह ने यूपी 112 को फोन करके मदद मांगी। सूचना मिलते ही यूपी 112 की पीआरवी के साथ ही एसओ हलियापुर राम विशाल सुमन पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। एसओ ने विक्रांत सिंह को समझाने की कोशिश की तो उसने पुलिस कर्मियों को भी गाली दी।
इस दौरान वह छत से कूदकर भागने लगा तो पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने राइफल व कारतूस कब्जे में ले ली। एसओ ने बताया कि विक्रांत सिंह के खिलाफ केस दर्ज उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।