सुल्तानपुर। जिले में एक बार फिर खाकी को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। बेटियों की हिफाजत करने की सरकार की मंशा पर पानी फेरते हुए एक चौकी इंचार्ज ने युवती को अश्लील मैसेज व वीडियो कॉल कर विभाग की किरकिरी करा दी है।
एक चौकी इंचार्ज द्वारा लगातार अश्लील मैसेज व वीडियो कॉल करने से परेशान युवती सोमवार को पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची और प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ सिटी को जांच सौंप दी है।
अमेठी जिले की रहने वाली एक युवती शहर के निराला नगर मोहल्ले में किराए पर रहती है। युवती शहर में एक ब्यूटी पार्लर चलाती है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र के दफ्तर पहुंची युवती ने प्रार्थना पत्र देकर निराला नगर चौकी इंचार्ज विकास कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है।
युवती का आरोप है कि चौकी इंचार्ज विकास कुमार ने किसी से उसका मोबाइल नंबर ले लिया और उसे अश्लील मैसेज व वीडियो कॉल करने लगे। चौकी इंचार्ज उसे आते-जाते समय अश्लील इशारा करते थे।
गर्लफ्रेंड बनाने के लिए वीडियो कॉल कर अश्लील इशारे किया करते थे। युवती के मना करने पर दरोगा ने उस पर झूठा केस दर्ज कर बदनाम करने के लिए धमकाया था। दरोगा की पूरी करतूत युवती ने रिकॉर्ड कर ली थी। उसने एसपी को दरोगा की वीडियो कॉल और स्क्रीन शॉर्ट और ऑडियो भी सौंपा।
अश्लील मैसेज भेजने पर लाइन हाजिर हो चुका दरोगा युवती को अश्लील मैसेज भेजने का आरोपी दरोगा विकास कुमार पहले भी खाकी को शर्मसार कर चुका है।
बल्दीराय थाने की वलीपुर रिपोटिंग चौकी का इंचार्ज रहने के दौरान दिसंबर 2020 में उस पर एक युवती को अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया था।
20 दिसंबर 20 को पीड़िता ने तत्कालीन एसपी शिवहरी मीणा से मिलकर चौकी इंचार्ज विकास कुमार पर फरियाद लेकर पहुंचने पर मदद देने की आड़ में अश्लील मैसेज भेजने का गंभीर आरोप लगाया था। मामले की जांच सीओ बल्दीराय विजयमल को सौंपी गई थी। उस समय एसपी ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया था।
सीओ सिटी को सौंपी जांच: एसपी
एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़िता ने पूरे मामले की जानकारी दी है। मामला गंभीर है। इसकी जांच सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी को सौंपी है। सीओ की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।