सुल्तानपुर। किसी समस्या के निदान के लिए गूगल पर कॉल सेंटर की खोज करने से व्यापारी बचें। खोज के दौरान किसी गलत नंबर पर फोन जाते ही संंबंधित व्यापारी का पूरा ब्योरा साइबर अपराधी एकत्र कर लेंगे। ऐसे में व्यापारी के बैंक खाते में जमा पैसा साइबर अपराधी पार कर करते हैं।
व्यापारियों को यह नसीहत एसपी सोमेन बर्मा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित व्यापार बंधु की बैठक में दी। उन्होंने बताया कि गूगल पर साइबर अपराधी फर्जी कॉल सेंटर नंबर डालकर छोड़ देते हैं। उस पर कॉल करते ही व्यापारी उनकी चपेट में आ सकते हैं। व्यापारियों को व्हाट्स एप पर आने वाली वीडियो कॉल के प्रति भी सचेत किया।
एसपी ने बताया कि इसमें दूसरे की आईडी से महिला की आपत्तिजनक फोटो के साथ कोई पुरुष या महिला ब्लैक मेल कर सकती है। ऐसी कॉल से बचने की सलाह दी गई। एसपी ने साइबर अपराध के अन्य तरीकों को बताते हुए सावधान रहने के सुझाव दिए। उन्होंने नई बाजार शुरू करने से पहले सूचना देने का सुझाव दिया ताकि वहां पुलिस की चौकी खोली जा सके।
बैठक मेें पीएम स्वनिधि योजना के तहत कुछ आवेदकों को ऋण अभी तक नहीं मिल पाने पर डीएम रवीश गुप्ता ने नाराजगी जताई। उन्होंने ऐसे लोगों को जल्द ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बिरसिंहपुर में हाईमास्ट लाइट को ठीक कराने का भी निर्देश दिया गया।