पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
फुटेला गांव में इंदिरा व प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली
- बिना आवास निर्माण के ही जारी हो गई दूसरी किस्त
- मुख्यमंत्री के जनता दरबार में हुई प्रकरण की शिकायत
चांदा (सुल्तानपुर)। विकासखंड प्रतापपुर कमैचा के फुटेला गांव में इंदिरा आवास व प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी के आरोप लग रहे हैं। एक तरफ अपात्रों को आवास का लाभ दिया गया वहीं, लाभार्थियों से वसूली भी की गई। सबसे बड़ी बात यह है कि दर्जन भर से अधिक इंदिरा आवास के लाभार्थियों ने एक ईंट तक नहीं रखी। फिर भी उनके आवास की दूसरी किस्त जारी कर दी गई। इस पूरे मामले की शिकायत शिकायत फुटेला गांव के रवींद्र सिंह ने मुख्यमंत्री के जनता दरबार में की है। जांच के घेरे में तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी आ गए हैं। दरअसल फुटेला गांव में पिछले साल दर्जनों इंदिरा आवास व प्रधानमंत्री आवास का आवंटन किया गया था। शिकायतकर्ता रवींद्र सिंह के मुताबिक आवंटन के बावजूद लाभार्थियों ने आवास नहीं बनवाया है। बिना जांच के ही दूसरी किस्त भी जारी कर दी गई।
इनसेट
दोषियों पर होगी कार्रवाई
खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने बताया की शिकायती पत्र मिला है। प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।