पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बभनी। थाना क्षेत्र के इकदीरी गांव में शनिवार भोर में सुंदरलाल कुुशवाहा (22) पुत्र रामभरोस कुशवाहा का शव उसके ही घर के पीछे आम के पेड़ से लटका मिला। सूचना पर परिवार वालों के साथ ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मृत युवक के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए छह लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।
इकदीरी गाव निवासी सुंदरलाल कुशवाहा (22) पुत्र रामभरोस कुशवाहा निवासी इकदीरी का शव शनिवार के भोर में घर से 20 मीटर की दूरी पर आम के पेंड में नायलॉन की रस्सी से लटकता मिला। सुबह जब घरवाले सोकर उठे तो सुंदरलाल बिस्तर पर नहीं था। घरवालों ने सोचा कि वह शौच के लिए गया होगा। जब उसकी मां घर के पीछे की तरफ निकली तो आम के पेड़ में लटकते हुए बेटे के शव को देखकर चीखने चिल्लाने लगी। इतने में ही पिता रामभरोस भी वहां पहुंच गया। आनन-फानन मे परिवार के लोगों ने युवक को पेड़ से उतार दिया, लेकिन युवक की मौत हो गई थी।
चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। बता दें कि रामभरोस के सात पुत्रियों के बीच में अकेला पुत्र था। अभी उसकी शादी नही हुई थी। पुत्र के मौत के बाद घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीणों ने घटना की सूचना बभनी पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। उधर पिता रामभरोस ने बेटे की हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। उसने रामप्यारे पुत्र जवाहिर, अर्जुन पुत्र रामबिलास, विद्या पुत्र देवमन, मिठाई यादव पुत्र लक्ष्मण यादव, रामबिलास पुत्र देवमन तथा विजय बहादुर पुत्र हरिशंकर के खिलाफ तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है।