सोनभद्र। डाला कस्बे में स्थित जेपी सीमेेंट फैक्टरी में बने रोपवे (झूला ट्राली) की चपेट में आने व कंपनी के सुरक्षाकर्मियों द्वारा रहवासियों को पीट कर घायल करने का मामला गरमाने लगा है। मंगलवार को सदर विधायक अविनाश कुशवाहा और घोरावल विधायक रमेश दुबे के प्रतिनिधि राजन दुबे ने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ितों की मदद करने का आश्वासन दिया। विधायक के समक्ष घायलों और झोपड़ी के स्वामियों को मुआवजा देने की सहमति बनी।
गौरतलब हो कि सोमवार को जेपी सीमेंट फैक्टरी में बने रोपवे (झूला ट्राली) का तार टूटने से तीन दर्जन से अधिक पत्थर लदी ट्रालियां गिर गई। इनमें कुछ ट्राली झोपड़ियों पर गिर गई, जिससे दंपति घायल हो गया। बस्ती के लोग शिकायत करने के लिए कंपनी के मुख्यद्वार पर पहुंचे तो सुरक्षाकर्मियों ने उन पर पथराव कर दिया। जिससे दस से अधिक लोग जख्मी हो गए। मंगलवार को विधायक अविनाश कुशवाहा ने घटनास्थल पर पहुंच कर कंपनी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी कि दोबारा कंपनी द्वारा जनता के साथ दुर्व्यवहार किया गया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि कंपनी के आलाधिकारियों ने घायलों को ढाई-ढाई व तीन झोपड़ी मालिकों को दस-दस हजार रुपये देने की घोषणा की। शासन स्तर से घायलों को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। राजन दुबे ने कहा कि निर्दोष व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्याम बिहारी यादव, बंटी दुबे, राम प्रकाश चंद्रबंशी, असद अहमद, दिनेश श्रीवास्तव, विपिन तिवारी, लवकुश अग्रहरि, अनिल पाठक, सुंदर मिश्रा आदि मौजूद थे।
उधर, डाला में मंगलवार को जनता से मुलाकात के दौरान सदर विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि जेपी कंपनी ने डाला और चुर्क में जितनी भूमि पर अवैध कब्जा किया है उसे शीघ्र खाली कराया जाएगा। जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए हमेशा तैयार हूं। जनता का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। कंपनियों में स्थानीय लोगों को नौकरी दिलाने का प्रयास हो रहा है।